चंद्रशेखर अग्रवाल व राज सिन्हा में हुई मुलाकात

धनबाद : नगर निगम चुनाव में उद्योगपति मेयर प्रत्याशी प्रदीप सोंथलिया का चुनाव नहीं लड़ने का पत्र समाचार पत्रों में छपने के बाद धनबाद के विधायक राज सिन्हा एक दूसरे मेयर प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल के साथ मुलाकात की है.

शहर के रणधीर वर्मा चौक पर दोनों आपस में मिले और एक दूसरे का हाल—चाल पूछा.

इस समय दोनों के मुलाकात खास मायने रखते हैं.

राज सिन्हा कुछ दिन प्रदीप सोंथलिया का खुलकर समर्थन किया था.

मीडिया से बातचीत करते हुए राज सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि सोंथलिया को चुनाव लड़ने या फिर बैठ जाने के लिए मैंने नहीं कहा.

सोंथलिया पुन: चुनाव में सक्रिय होंगे या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

उन्होने यह भी कहा कि निगम चुनाव एक स्वतंत्र चुनाव है, चुनाव लड़ने के इच्छूक कोई भी व्यक्ति मेयर, पार्षद व अन्य पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

सिन्हा ने कहा कि मतदाताओं को मताधिकार का अधिकार प्राप्त है.

मैं भी अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा.

मेयर प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि जनता का उन्हें कितना समर्थन मिल रहा है इसका फैसला जनता करेगी.

पूरे दम—खम के साथ चुनाव प्रचार में लगा हूं.

 

Web Title : RAJ SINHA MET WITH CHANDRASHEKHER AGARWAL