वार्ड 34 के प्रत्याशी ने चलाया प्रचार अभियान

धनबाद : वार्ड नंबर 34 के पार्षद प्रत्याशी गायत्री पासवान ने झरिया के विभिन्न क्षेत्रों बस्ताकोला, घेराकोठी, सोनार बस्ती, वाटर बोर्ड कॉलोनी आदि जगहों में जनसंपर्क ​अभियान चलाया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी ने मतदाताओं से एक बार उन्हें भी पार्षद के पद पर जिताने की अपील की.

कई मतदाताओं ने प्रत्याशी को वृद्धावस्था पेंशन में गड़बड़ी, राशन कार्ड नहीं बनाए जाने की समस्या से अवगत कराया.

Web Title : ELECTION CAMPAIGN OF COUNCILLOR CANDIDATE GAYATRI PASWAN

Post Tags:

gaytri paswan