महापौर के उम्मीदवार संतोष महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाया

धनबाद : नगर निगम चुनाव में महापौर पद के उम्मीदवार संतोष महतो ने लोदना, बागडिगी, जयरामपुर मोड़, साउथ तिसरा, सिंदरी आदि जगहों में मजदूरों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया.

प्रत्याशी ने मजूदरों को अपना परिचय एक मजदूर का दिया और वोट देने की अपील की.

जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी के साथ मन्टू सिंह, शमीम, योगेन्द्र सिंह आदि थे.

Web Title : ELECTION CAMPAIGN OF COUNCILLOR CANDIDATE SANTOSH MAHATO