मेयर प्रत्याशी संतोष महतो ने चुनावी क्षेत्र का किया दौरा

धनबाद : मेयर प्रत्याशी संतोष महतो ने चुनावी दौरे में पुटकी, बलिहारी, सिमला बहाल, हिल टॉप, सुदामडीह, चासनाला आदि जगहों में मजदूरों व आम नागरिकों के अीच जनसंपर्क अभियान चलाया.

दौरे में उनके साथ एसएस जामा, किशोर, नरेन्द्र सिंह, पप्पू, क्यूम खान, बौरी भूईयां आदि लोग थे.

महतो को चुनाव प्रचार में मजदूरों व आम लोगों ने अपार जनसमर्थन दिया.

 

Web Title : ELECTION CAMPAIGN OF MAYOR CANDIDATE SANTOSH MAHATO

Post Tags:

santosh mahato