31 नंबर वार्ड की प्रत्याशी प्रियंका सिन्हा ने चलाया प्रचार अभियान

धनबाद : चुनाव की तिथि नजदीक आते जाने के साथ ही प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है.

31 नंबर वार्ड की प्रत्याशी प्रियंका सिन्हा ने अपने क्षेत्र के मनईटांड़, डुमरियाटांड़, पुराना बाजार, रेलवे इंस्टीच्यूट में सघन प्रचार अभियान चलाया.

इस वार्ड के समूचित विकास के लिए उन्होंने मतदाताओं से अपने चुनाव चिह्न फ्रॉक पर वोट डालने की अपील की.

प्रचार अभियान में उनके साथ अजय नारायण लाल, संजय कुमार, अजय किशोर प्रसाद, देवा कुमार आ​दि थे.

 

Web Title : ELECTION CAMPAIGN OF COUNCILLOR CANDIDATE PRIYANKA SINHA

Post Tags:

priyanka sinha