धनबाद नगर निगम क्षेत्र में खिलेगा विकास का सूरज : चन्द्रशेखर अग्रवाल

धनबादः धनबाद नगर निगम चुनाव 2015 के मेयर प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल गुरूवार को नगर निगम क्षेेत्र के विभिन्न इलाकों में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया.

अग्रवाल अपने चुनावी अभियान के दौरान सुदामडीह, पाथरडीह, नूनूडीह, डिगवाडीह, फूसबंगला, भागा, झरिया, पुराना स्टेशन, दरी मुहल्ला, पुटकी, बरमसिया, हाउसिंग कालोनी आदि क्षेत्रों में घूमकर लोगों से मिले और अपने चुनाव चिन्ह बल्ला छाप पर वोट देने की अपील की.

उपरोक्त क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान जनता को संबोधित करते हुए शेखर ने कहा कि धनबाद नगर निगम के पांच सालों तक काम करने के बाद भी ऐसा महसूस नहीं होता है कि धनबाद में नगर निगम का अस्तित्व है क्योंकि यहां विकास के नाम पर चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा है.

दुःख की बात है कि यहां की जनता अब तक विकास के नाम पर केवल ठगी गयी है.

लेकिन अब वक्त आ गया हैै जब सार्थक बदलाव का सूरज धनबाद नगर निगम क्षेत्र में खिलेगा और लोगांे की उम्मीदें पूरी हांेंगी.

इसके लिए जरूरी है कि बल्ला छाप पर अधिक से अधिक संख्या में वोट दें.

धनबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मैं एड़ी-चोटी का जोर लगा दूंगा और देश की कोयला राजधानी को स्मार्ट सिटी बना दूंगा.

 जनता को पिछली बार की तरह इस बार निराशा हाथ नहीं लगेगी.

सादगी की मूर्ति एके राय से मिलेः

जनसम्पर्क अभियान के प्रारंभ में अग्रवाल धनबाद जिले के भूतपूर्व सांसद, माक्र्सवादी समन्यव समिति एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक एवं देश के दिग्गज वामपंथी नेता एके राय से नुनूडीह में मिले एवं जीत के लिए आशीष लिया.

सादगी एवं शुचिता के आदर्श व्यक्तित्व राय दा से मिलकर शेखर अग्रवाल ने कहा कि राय साहब जैसे व्यक्तित्व से मिलना किसी उपलब्धि से कम नहीं.

उनसे आशीर्वाद पाकर काफी उर्जा मिलती है.’’

मारवाड़ी युवा मंच का मिला साथ

शेखर अग्रवाल को मारवाड़ी युवा मंच (पुराना बाजार शाखा) ने समर्थन दिया है. संस्था के कई पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान अग्रवाल के साथ भ्रमण भी किया.

किया चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन

शेखर अग्रवाल ने भ्रमण के दौरान पाथरडीह एवं केन्दुआ में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.   

जनसम्पर्क अभियान में ये थे साथ

परमहंस सिंह, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, पप्पू पंडित, प्रभाष अग्रवाल, मायुमं के अध्यक्ष विकास झाझरिया, सचिव पवन सोनी, बालकृष्ण सांवरिया, मनोेज गोयल, महेश सांवरिया, बंटी रिटोलिया, सुनील कुमार (नगर संयोजक), विवेक गुप्ता, मंटू साव, अरूण राय, मनोज भवानी, डब्बू शर्मा, रूपेश सिन्हा, राजकुमार सिंह नन्हकी, चुन्ना सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सुशील सिंह समेत सैंकड़ों समर्थक साथ थे. 

Web Title : ELECTION CAMPAIGN OF MAYOR CANDIDATE CHANDRA SHEKHER AGRAWAL