पूर्व सांसद एके राय के स्वास्थ में सुधार

धनबाद : केंद्रीय अस्पताल में भर्ती प्रसिद्ध मा‌र्क्सवादी चिंतक व पूर्व सांसद एके राय की स्थिति में काफी सुधार आ गई है. उनके स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए चिकित्सकों के सलाह पर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें सीसीयू से हटाकर केबिन में शिफ्ट कर दिया है. मासस कार्यकर्ता उनकी सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं.

उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने वालों का अस्पताल में तांता लगा हुआ है. टुंडी के आजसू विधायक राजकिशोर महतो, सिंदरी के भाजपा विधायक फूलचंद मंडल, मासस अध्यक्ष व पूर्व विधायक आनंद महतो, मासस महासचिव हलधर महतो, आम आदमी पार्टी के नेता विश्वनाथ बागी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गुरुवार को केंद्रीय अस्पताल जाकर एके राय का हाल लिया.

विदित हो कि तबियत बिगड़ने पर बुजुर्ग नेता एके राय को 17 अगस्त की शाम को पाथरडीह से लाकर केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ. वीके पांडेय के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है.

Web Title : IMPROVING HEALTH OF FORMER MP AK ROY