दो गुटों में भिड़ंत,आधा दर्जन घायल

धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र स्थित मदनपुर गांव और बथानडांग गांव के युवकों के दो गुटों में गुरुवार को भिड़ंत हो गई. आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. दोनों गुटों के अलग अलग समुदाय के होने के कारण असामाजिक तत्वों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की पर मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को नियंत्रण में कर लिया.

घटना से तनाव कायम है. मामले का कारण स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ और फसल को मवेशी से चरा देने का बताया जाता है. मदनपुर गांव के चार युवक एवं बथानडांग गांव के दो युवक घायल हो गये. दोनों ही पक्ष निरसा थाना में जमे हैं. कई बार दोनों पक्षों में थाना में भी नोकझोंक हुई.दोनों पक्षों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

Web Title : CLASH IN TWO GROUPS SIX INJURED