Fraud : आइसीआइसीआइ बैंक में धोखाधड़ी, मामला दर्ज

धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने आइसीआइसीआइ बैंक, बैंकमोड़ के वर्तमान व पूर्व प्रबंधक समेत आधा दर्जन अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी भूली आजाद नगर निवासी गोपाल खेरिका की शिकायत पर एक साल बाद दर्ज हुई है. खेरिका ने पुलिस को बताया है कि जनवरी 2014 में उन्होंने बैंक में एक लाख 86 हजार रुपया जमा किया था.

परंतु उनके खाते में पैसा जमा नहीं किया गया. पासबुक में इंट्री नहीं है. जब इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की तो उन्होंने एक सिरे से रकम जमा करने की बात को नकार दिया. हालांकि उनके पास पैसा जमा करने की रसीद है. बैंक अधिकारी जांच का भरोसा देकर उसे एक साल से दौड़ा रहे हैं.

अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने 86 हजार रुपया जमा किया है. पुलिस ने पूर्व प्रबंधक अजित कुमार, वर्तमान प्रबंधक अरविंद झा, मनीष कुमार, कैशियर अमृता सिंह एवं आंचल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है.

Web Title : FRAUD IN ICICI BANKCASE FILED