आउटसोर्सिग कंपनियों की कार्यशैली पर विफरे सीएमडी

धनबाद : बीसीसीएल में आउटसोर्सिग कंपनियों की कार्यशैली देख प्रभारी सीएमडी सह कोल इंडिया के डीटी एन कुमार बेहद खफा हैं. गुरुवार को ब्लॉक दो और बरोरा क्षेत्र की परियोजनाओं का मुआयना के बाद वे न केवल आउटसोर्सिग कंपनियों बल्कि कंपनी के अधिकारियों भी पर बिगड़े. उन्होंने दो टूक चेतावनी दे डाली कि खराब प्रदर्शन करने वाली आउटसोर्सिग कंपनियां को टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने डीटी अशोक कुमार को निर्देश दिया कि फुलारीटांड़ पीओ और क्षेत्रीय प्रबंधक ई एंड एम तुरंत हटाया जाय.

Web Title : CMD EXASPERATION ON MANNER OF OUTSOURCING COMPANIES