भूमि मुआवजा घोटाला के मामले में सुनवाई मुकर्रर

धनबाद : भूमि मुआवजा घोटाला के मामले में धनबाद के पूर्व एलआरडीसी उदयकांत पाठक, पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारी लाल मोहन नायक समेत पांच आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर जिला न्यायाधीश नवम अभय कुमार सिन्हा की अदालत में बुधवार को बचाव एवं अभियोजन पक्ष से जोरदार बहस हुई.

दोनों पक्षों का बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तिथि आठ सितंबर मुकर्रर की. झामुमो नेता रतिलाल टुडू, भू-अर्जन कार्यालय की लिपिक अनुपमा कुमारी एवं अमीन हरिश कुमार की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका की भी सुनवाई की गई थी.

इस मामले में अभियोजन पक्ष से अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार दास तथा बचाव पक्ष से वरिष्ठ अधिवक्ता समर श्रीवास्तव, अयोध्या प्रसाद, गोविंद राम एवं एसपी सिंह ने बहस की. जिला भू अर्जन पदाधिकारी नारायण विज्ञान प्रभाकर के आवेदन पर धनबाद थाना में भूमि घोटाले की दो प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Web Title : CASE HEARING FIXED IN LAND COMPENSATION FRAUD CASE