डब्लू मिश्रा की जेल में तबियत बिगड़ी , रिमांड पर नहीं ले सकी पुलिस

धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड के मामले में जेल में बंद डब्लू मिश्रा को रिमांड पर लेने की कार्रवाई मंगलवार को टल गई. डब्लू मिश्रा की तबियत बिगड़ने के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ नहीं कर पाई.

इधर मंडल कारा अस्पताल में डब्लू मिश्रा का ईलाज चल रहा है. नीरज सिंह हत्याकांड के अनुसंधानक सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में सोमवार को आवेदन देकर डबलू मिश्र को दो दिन के रिमांड पर देने की प्रार्थना की थी.

कोर्ट को दिए आवेदन में पुलिस ने बताया था कि डबलू मिश्र से पूछताछ में कुछ तथ्यों की आने की संभावना है. शूटरों और हथियार के विषय में कई नई जानकारियां मिल सकती है.

सोमवार को कोर्ट ने पुलिस को इस शर्त पर एक दिन के रिमांड पर देने का आदेश दिया था कि पुलिस डबलू मिश्र के साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं करेगी और उसे उसके परिजनों व अधिवक्ता से मिलने की इजाजत देगी.

मंगलवार को पुलिस डबलू को जेल से रिमांड पर ले जाकर पूछताछ करने की तैयारी में थी. पर उसके तबियत बिगड़ने की सुचना पर रिमांड टाल दी गई

Web Title : DABLU MISHRA JAIL WORSENED POLICE CAN NOT TAKE REMAND