निधि जायसवाल को भेंट दी गयी बेटी बचाओ,बेटी पढाओ पर आधारित पेंटिंग

धनबाद : मिसेज इंडिया के फाइनलिस्ट और मिसेज फोटोजेनिक निधि जायसवाल को अनुवा अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स के डायरेक्टर विक्टर घोष ने अपने हाथ बनायीं एक ऑयल पेंटिंग भेंट की.

पेंटिंग बेटी बचाओ, बेटी पढाओ पर आधारित थी. पेंटिंग में एक बच्ची की आकृति बनायीं हुई थी जो अपने हाथो में एक कागज़ का नाव पकडे हुई थी.  बच्ची के ऊपर बादल और बदलो में कागज़ के कई पक्षी उड़ते दिखाई दे रहे थे. जो यह दर्शा रहा था की बेटी के सपने को भी उड़ान देने पर उंचाइयो को छु सकती  है.

बेटी बेटो से किसी मुक़ाबले कम  नहीं है. पेटिंग की तारीफ करते हुए निधि जयसवाल ने कहा पेंटिंग जितनी खूबसूरत है, उतनी ही बेहतरीन संदेश दे रही है. साथ ही उन्होंने सेंटर देखने की ईच्छा जताते हुए कभी मौका मिलने पर आने का वादा किया.

Web Title : MRS. PHOTOGENIC NIDHI JAISWAL GIFT PAINTING