786 बूथो पर चुनाव, मतदान की प्रक्रिया जारी

धनबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बाघमारा व धनबाद प्रखण्ड में चुनाव कराये जा रहे है, कुल दो लाख साठ हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करीब दो हजार प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया शाम 3 बजे तक समपन्न होगी. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी रुझान देखने को मिला रहा है.

वही मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजमात किये गये है. धनबाद प्रखण्ड के दामोदरपुर में शांतिपुर्वक मतदान की प्रक्रिया चल रही है. दोनो प्रखण्डो में कुल 786 बूथो पर चुनाव कराये जा रहे है, धनबाद प्रखण्ड से वार्ड सदस्य के लिए 248, मुखिया के लिए 101, पंचायत समिति सदस्य के लिए 433 तथा जिला परिषद के लिए 93 प्रत्याशी मैदान में है. धनबाद प्रखण्ड में बूथो की कुल संख्या 118 है. जिला प्रशासन ने प्रखण्ड को 93 सेक्टर में बांटा है साथ ही प्रखण्ड कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है.

Web Title : ELECTION ON 786 BOOTHS VOTING PROCESS ONGOING