सिम्फ़र स्टाफ क्लब में स्वर संगम कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद : स्वर संगम, धनबाद एवं सिम्फ़र स्टाफ क्लब,धनबाद के संयुक्त सहभागिता से ग्यारहवां वार्षिक संगीतोत्सव धनबाद के सिम्फ़र परिसर में आयोजित किया गया. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आज शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई है जबकि दूसरे दिन शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रमों से साथ साथ विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किये जाएंगे.

आयोजक संजीव राय ने बताया की आज की शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में न सिर्फ धनबाद बल्कि बिहार एवं पश्चिम बंगाल के प्रतिभागी भाग ले रहें है. शास्त्रीय गायन ,वादन तबला एवं नृत्य इन चारों विधाओं में प्रतियोगता का आयोजन किया गया है.

Web Title : SWAR SANGAM EVENT ON GONING AT SIMFR STAFF CLUB