शनिवार को धनबाद में दिनभर दिखा बिजली संकट का असर

धनबाद. शनिवार के दिन पुरे धनबाद में बिजली संकट का असर दिखा. तीन सबस्टेशनों से लगातार छह घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही, वहीं तीन अन्य सबस्टेशनों से पूरे दिन बिजली की आवाजाही चलती रही.

इसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. शहर के धैया सबस्टेशन में शनिवार को 10 मेगावॉट का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए दोपहर से बिजली की आपूर्ति बंद की गई.

हीरापुर सबस्टेशन को भी धैया से ही बिजली की आपूर्ति की जाती है. इस कारण दोनों ही सब स्टेशनो से दिन में दोपहर 12 से लेकर शाम के 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रखी गई.

इधर जोड़ाफाटक सब स्टेशन से भी शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. धनबाद-झरिया सड़क के चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है.

इस क्षेत्र में जोड़ाफाटक सबस्टेशन से ही बिजली की आपूर्ति होती है. पेड़ों की कटाई के लिए जोड़ाफाटक सब स्टेशन से छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद रखी गई.

शहर के गोधर, भूली और पीएमसीएच सबस्टेशनो से भी पूरे दिन बिजली की आवाजाही चलती रही. इससे लोगो को काफी परेशानी हुई. 

 

Web Title : ELECTRIC CRISIS IN DHANBAD ON SATURDAY