बिजली विभाग के जीएम ने राजस्व को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

धनबाद : बिजली विभाग के जीएम धनेश झा ने राजस्व को लेकर अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की.

बैठक में राजस्व वसूली में तेजी लाने के साथ—साथ लक्ष्य पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को उन्होंने दिया.

पत्रकारों से झा ने कहा कि राजस्व को लेकर 45 प्रतिशत तक लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा कर लिया गया है.

छूटे हुए गांवों में बिजली पहुंचाने की कवायद शुरू है.

अबतक 45 प्रतिशत छूटे गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया गया है.

जून तक कार्य पूरा कर लेना है.

जीएम ने कहा कि कोयलांचल में मौसम का मिजाज बदलने लगा है और इसका खासा प्रभाव बिजली आपूर्ति पर भी पड़ रहा है.

डीवीसी बगैर पूर्व सूचना दिए 1 से डेढ़ घण्टे लोड सेडिंग कर रहा है, इस वजह से बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है.

इन दिनों बिजली खपत में भी बढ़ोतरी हुई है. मोडल सब स्टेशन के बारे में उन्होंने कहा कि नया बाजार सब स्टेशन को मोडल सब स्टेशन बनाया गया है.

Web Title : ELECTRIC DEPARTMENT GM HELD MEETING WITH OTHER OFFICIALS