शहर के बिजली तार होंगे अंडर ग्राउंड

धनबाद : शहर की कॉलोनियों में लटक रहे जर्जर बिजली के तारों को हटाया जाएगा. बिजली विभाग ने कॉलोनी के बिजली तारों को हटाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है. अक्टूबर माह से बिजली के तारों को हटाने का काम शुरू होगा. बिजली विभाग के अनुसार इस योजना के तहत कॉलोनी के ट्रांसफॉर्मर तक करंट एलटी तार के माध्यम से आएगा.

ट्रांसफॉर्मर से बिजली को एरियल बंच केबल के माध्यम से घरों तक पहुंचाया जाएगा. एरियल बंच केबल अंडर ग्राउंड रहेगा. बिजली विभाग ने बताया कि यह योजना चरण में चलेगा. पहले चरण में वासेपुर, पुराना बाजार, हीरापुर हटिया, बेकारबांध कार्मल स्कूल के पीछे और मनईटांड़ में काम होगा. इन कॉलोनियों के बिजली तार हटेंगे और केबुल के माध्यम से बिजली घरों तक पहुंचेगी.

तीन माह के अंदर शहर के प्रत्येक कॉलोनियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. तार में टांका फंसा कर बिजली चोरी आम है. तार नहीं रहेंगे तो कोई टोंका फंसा कर बिजली चोरी नहीं कर पाएगा. अंडर ग्राउंड केबुल से चोरी संभव नहीं है. आसमान में लटकते जर्जर तारों से फॉल्ट की आशंका रहती है. तार अंडर ग्राउंड होने से ट्रांसफॉर्मर खराब होने की घटना में 95 प्रतिशत कमी आएगी.

बिजली विभाग में मीटर को लेकर भी नए निर्देश जारी हुए हैं. मीटर घरों के अंदर नहीं रहेंगे. उसे घर के बाहर लगाना होगा. बिजली विभाग ने बताया अंडरग्राउंड बिजली व्यवस्था होते ही मीटर को घरों से बाहर लाया जाएगा. इस बाबत भी तैयारी शुरू कर दी गई है.

Web Title : ELECTRIC WIRES WILL UNDERGROUND OF DHANBAD CITY