चानक में फंसे अज्ञात युवक को निकालने में रेस्क्यू का प्रयास असफल

धनबाद :   बाघमारा के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत मधुबन कोलियरी के बंद पड़े चानक में पिछले 24 घण्टे से फंसे अज्ञात युवक को निकालने में बीसीसीएल प्रबंधन और उनकी रेस्क्यू टीम असफल रही हैं. हम आपको बतादे की कल करीबन एक बजे मधुबन चानक के समीप कार्य
के दौरान स्विच मेन ने चानक से किसी की आवाज आते सुनी थी.

फिर कर्मी ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी को दी थी, जिसमे चानक में किसी आदमी की होने की बात सामने आई थी. ये बात आग की तरह इलाके में फ़ैल गई और लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. वहीं ग्रामीण और बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा उस व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया गया.

जिसमे रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया था लेकिन टीम नहीं नहीं आई थी. लेकिन ग्रामीणों और प्रबंधन द्वारा किया गया प्रयास असफल रहा और देर रात तक उस व्यक्ति को नहीं निकला जा सका. वही आज सुबह से ही बीसीसीएल के आलाधिकारी और बाघमारा सीओ घटना स्थल पर मौजूद हैं.

Web Title : UNKNOWN YOUNG MAN DROPPED OFF AT CHANK