विस्थापितों ने आउट सोर्सिंग कंपनी का खनन कार्य किया ठप

धनबाद : धनबाद के बीसीसीएल घनुडीह परियोजना अंतर्गत दुवारी के खनन का काम करने वाली बीजीआर आउट सोर्सिंग कपंनी का विस्थापितों ने काम अनिश्चिकाल के लिए ठप कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीसीसीएल ने उनलोगों से प्रोजेक्ट जमीन लिया था लेकिन बदले में उन्हें आज तक नियोजन नहीं दिया गया है. वहीं ग्रमीणों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन नें इस इलाके में निशेधाज्ञा लगा दिया है.

ग्रमीणों ने आगे धनबाद सांसद पी एन सिंह के भाई संजय पर आरोप लगया है कि बीजीआर आऊटसोसिंग में नौकरी के बदले तीस हजार रुपये मजदूरों से दलाली ले रहे है. ग्रमीणों ने चेतावनी दी है कि अगर रंगदारी बंद नही हुआ और उन्हें नौकरी नहीं गई तो एरिया 9 का चक्का जाम कर दिया जाएगा.

Web Title : OUTSOURCING COMPANY BLOCKADE