लव जेहाद वालों से सावधान रहने की अपील

धनबाद : वनवासी कल्याण आश्रम का चार दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग सोमवार को गोविंदपुर के अग्रसेन भवन में हुआ. इसमें पूरे झारखंड के 186 पूर्ण कालिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रशिक्षकों ने कार्यकर्ताओं को लव जेहाद वालों से सावधान रहने की अपील की. लव जेहाद वालों के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने के तरीके बताए. वक्ताओं ने कहा कि लव जेहाद वालों की वनवासियों पर विशेष नजर है. इससे उनका दो स्वार्थ सिद्ध होता है.

Web Title : BE CAREFUL OF THOSE WHO LOVE JIHAD APPEAL