लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया

धनबाद : तोपचांची के रहने वाला युवक मुस्लिम अंसारी के उपर बोकारो की एक किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने की नियत से जबरन भगा ले जाने का आरोप लड़की के घरवालो ने लगाया हैं . गुरूवार को परीजन हिन्दू सेना की मदद से एसएसपी से मिलकर लड़की की बरामदगी कराने एवं दोषी युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की .


16 वर्षीय किशोरी 18 मार्च को सुबह 4 बजे से ही लापता हैं हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओ के मुताबिक उन्हे जानकारी मिली की युवक व युवती के बीच पिछले एक वर्षो से प्रेम सम्बंध चल रहा था .18 मार्च को युवक ने जालसाजी के तहत युवती को घर से भगाने के लिए मजबुर किया जिसका प्रमाण एक पत्र दवारा साबित होता हें .


हिन्दू सेना ने दांवा किया हैं कि युवती का धर्म परिर्वतन कराया जा रहा हैं और यह लव जिहाद का हिस्सा माना जा रहा हैं . एसएसपी से मिलकर हिन्दू सेना के कार्यकत्ताओ ने पुलिस को 72 घण्टे का अल्टीमेटम दिया हैं हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी हैं कि अगर 72 घण्टे में युवती की बरामदगी नही हुई तो वे तोपचांची थाना का घेराव करेंगे .

Web Title : THE CASE CAME TO LIGHT LOVE JIHAD