चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस का हुआ आयोजन

धनबाद : 23 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन धनबाद के एचइ स्कुल में किया गया. जिसमे धनबाद के सैकड़ों सरकारी स्कूलों  के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में  विज्ञान को चेतना के रूप में उनके जीवन में उतारना है. इसलिए बच्चों के अध्यन कराने वाले शिक्षकों को  सिम्फर के वैज्ञानिक द्वारा विज्ञानं से जुडी बातों का अध्यन इस कार्यक्रम के माध्यम से कराया जा रहा है. 

मौसम और जलवायु बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय को लेकर सिम्फ़र के वैज्ञानिक केके शर्मा ने शिक्षकों को बताया की मानव जीवन की शैली से किस प्रकार इन दोनों चीजों पर असर पड़ रहा है. किस प्रकार से तापमान में वृद्धि हो रही है. इसे छोटा छोटा प्रोजेक्ट बनाकर बच्चों को समझाने के प्रयास करे. ताकि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण के संरक्षण के प्रति सजग रहे.

Web Title : PROGRAM HELD OF CHILDREN SCIENCE CONGRESS