बिजली विभाग को मिले 160 रेल पोल

धनबाद : बिजलीविभाग में पोल की किल्लत दूर हो गई है. रांची मुख्यालय ने धनबाद एरिया बोर्ड को 160 रेल पोल दिया है. इस रेल पोल को धनबाद अंचल और चास अंचल को सौंप दिया गया है. बिजली महाप्रबंधक एससी मिश्रा ने बताया कि धनबाद अंचल को 100 रेल पोल दिया गया है. वहीं, चास अंचल को 60 रेल प्रदान उपलब्ध कराया गया है.

इस रेल पोल से कुछ हद तक बिजली सप्लाई की व्यवस्था सुधरेगी. जरूरत के अनुसार इस पोल का इस्तेमाल किया जाएगा. अति जरूरी जगहों पर सबसे पहले पोल की सप्लाई होगी. योजनाओं को पोल की कमी नहीं होने दी जाएगी. रेल पोल से योजनाओं को पुन: गति मिलेगी. बता दें कि बिजली विभाग को 3000 बिजली पोल की जरूरत है.

इसे लेकर तीन बार बिजली विभाग ने टेंडर निकाला था. तीनों ही बार टेंडर रद्द हो गया. पोल सप्लायरों की दिलचस्पी लेने के कारण विभाग का टेंडर पूरा नहीं हो पा रहा था. ऐसी स्थिति में बिजली विभाग ने रांची मुख्यालय को पत्र लिखकर मार्ग दर्शन मांगा था. मुख्यालय से मार्गदर्शन तो प्राप्त नहीं हुआ, पर 160 रेल पोल जरूर मिल गया है. इससे पोल की किल्लत थोड़ी कम होगी.

Web Title : POWER DEPARTMENT RECEIVED 160 RAIL POLL