मेन डेज कर्मी की संदेहात्मक स्थिति में मौत

राजगंज : राजगंज के मेरा कुल्ही निवासी पिंटू झा की संदेहात्मक स्थिति में बीती रात को मौत हो गई. जिसके बाद से क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म है. पिंटू राजगंज स्थित विद्युत सब स्टेशन में मैन डेज कर्मी के रूप में कार्य करता था.

बताया जा रहा है की सोमवार को पिंटू अपने कई दोस्तों के साथ स्थानीय एक होटल में खाना खाया व शराब पी जिसके बात से ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी थी.

उसके बाद वो घर चला गया. परिजनों के अनुशार घर पहुचने के बाद उसे कई बार उल्टियाँ हो गई.

उसकी स्थिति ख़राब होता देख परिजन देर रात चिकित्सा हेतु उसे लेकर धनबाद की और निकले की रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पिंटू अपने पीछे अपना  भरा पूरा परिवार छोड़ गया है.

बाजार में इस बात को भी लेकर चर्चाये हो रही थी की होटल में खाना खाने के क्रम में वह बार बार एक बात का जिक्र कर रहा था की आज जी भर के खा पी लेते है पता नहीं कल हो न हो.

इस बात से भी उसकी मौत की घटना संदेहात्मक लग रही है.

घटना के बाद से ही पुरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. लोगों के मुँह से सिर्फ उसकी तारीफ ही निकल रही है.

लोगों का कहना है पिंटू कभी किसी की बात नहीं टालता था देर रात को भी अगर किसी की बिजली ख़राब हो जाती थी तो सिर्फ एक फ़ोन पर उसे बनाने वो आ जाता था.

स्थानीय विद्युत सब स्टेशन में भी उसकी मौत से मातम पसरा हुआ है. सहकर्मियों का कहना है की पिंटू एक ऐसा लड़का था जिसका कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ है. सबो का चाहिता था पिंटू.

Web Title : EMPLOYEE PERSONNEL DEATH IN SUSPICIOUS CONDITIONS

Post Tags:

Death Rajganj