तीन दिवसीय श्याम गुनगान महोत्सव शुरू

धनबाद : श्याम भक्त मंडल की ओर से हिरापुर दुर्गा मंडप प्रांगण में मंगलवार से तीन दिवसीय श्री श्याम गुनगान महोत्सव की शुरूवात मंगल आरती से हुई.

श्याम गुनगान महोत्सव में राजस्थान से पहुंची कथा वाचक जया किशोरी जी ने अपने मधुर वाणी की वर्षा कर भक्तो को आनंद विभोर किया.

प्रवचन से पूर्व जया किशोरी जी ने राधे - कृष्ण की भजन प्रस्तुति से की. तत्पश्चात गणेश जी, सांवरिया, खाटु नरेश, राणी सती दादी जी, बालाजी महाराज, बाबा भूतनाथ आदि के जयकारे लगाये. महोत्सव में उपस्थित भक्तो ने भी श्याम प्रभु के जमकर जयकारे लगाये.

जया किशोरी जी ने अपने प्रवचन में श्याम प्रभु के भक्त नरसी का जिक्र करते हुए बताया नरसी जी महाराज का जन्म गुजरात के जुनागढ में एक ब्राहमण परिवार में हुआ था.

नरसी का श्यााम प्रभु के प्रति भक्ती अत्यंत ही निराली थी. वे भगवान कृष्ण की भक्ति में रमय रहा करते थे कहा जाता हैं कि भगवान की भक्ति में जो विश्राम करता हैं वही सच्ची भक्ति हैं.

उन्होने अपने कथा में बताया सुदामा भगवान कृष्ण के परम मित्र थे जब सुदामा कृष्ण के दरबार पहुचे तो भगवान की प्रसन्नता बढ गई.

उनके दरबार में आने वाला हर भक्त अपनी इच्छा लेकर आता सुदामा अकेले ऐसे थे जो मांगने नही देने आये थे एक मुठठी चावल.

महोत्सव के पहले दिन ही भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली. पुरूषो की तुलना में महिलाओ ने बढ चढकर भागेदारी दी.

Web Title : THREE DAY SHYAM GUNGAN MAHOTSAV BEGIN