डेकोरेटर एसोसियेशन का साप्ताहिक उपवास कार्यक्रम सम्पन्न

धनबाद : धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसियेशन के तत्वावधान में पानी बचाओ और धनबाद को स्वच्छ बनाओ साप्ताहिक उपवास कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हुआ. एसोसियेशन के आठ सदस्यो की टीम जागरूकता रथ के साथ इस एक सप्ताह में जिले मे 400 किलोमीटर की यात्रा कर लोगो से पानी बचाने एवं धनबाद को स्वच्छ रखने की अपील की.

अभियान के अंतिम दिन बैंक मोड़, नया बाजार, वासेपुर, भुली, हिरापुर आदि क्षेत्रो में भ्रमण के पश्चात गांधी सेवा सदन पहुंची अभियान के समापन के साथ सदस्यो ने गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस एक सप्ताह के भ्रमण की गति विधि की जानकारी दी.

एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि इस जागरूकता का लोगो पर सकारात्मक प्रभाव अवश्य ही पड़ा हैं पर बड़े ही दुर्भाग्य की बात हैं कि नगर निगम साफ -सफाई के प्रति गम्भीर होने की बात तो करती हैं पर भ्रमण के दौरान पाया गया कि शहर का अधिकांश हिस्सा गंदगी के चपेट में हैं उन्हे निगम को सुझाव दिया हैं कि साफ -सफाई केवल मुख्य सड़को पर ही नही बल्कि समस्त कालोनी में भी चलाने की जरूरत हैं.

उन्होने कहा कि पानी बचाने के लिए सबसे पहले मेन लाईन में किया हुआ छेद और मुहल्लों में गये पानी कनेक्शन में लिकेज को जल्द से जल्द बंद करना जरूरी हैं.

एसोसियेशन ने नगर निगम को सुझाव दिया हैं कि  निगम के दवारा स्वच्छ अभियान के तहत चलाया जा रहा डोर टु डोर की परक्रिया बंद की जाय और इस कार्य को एनजीओ के हाथो में देने के बजाय किसी बड़ी कंपनी को दी जाय.

प्रेस वार्ता में मंजीत सिंह, दवारिका प्रसाद तिवारी, मानिक हलधर, तापस भटटाचार्य, राजेश केसरी, भरत जी आदि उपस्थित हुए.

Web Title : DECORATORS ASSOCIATION HELD WEEKLY FASTING PROGRAM