इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के सात सदस्यों का इस्तीफा

धनबाद : जगजीवन नगर स्थित धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में चल रहे विवाद के बीच समिति के सचिव समेत 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के सात सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. समिति के अध्यक्ष ने इस्तीफे की पुष्टि की है. इस्तीफा देने वालों ने समिति के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया है.

जबकि अध्यक्ष  एवं कोषाध्यक्ष ने इस्तीफे का कारण पूर्व मे हुए घपले-घोटालों  की जांच से बचने का प्रयास बताया है. इस्तीफे के कारण समिति से सदस्यों को लोन नहीं मिल पायेगा. इस्तीफे से उत्पन्न स्थिति के बाद समिति के भंग होने की संभावना बढ़ गयी है.


 
क्या है इस्तीफा में

समिति के सचिव निरंजन कुमार राय, कृष्णा सिंह, हरेंद्र शर्मा, रामू महतो, आरएन दास, ब्रह्मदेव मांझी और गणोश भुइयां ने बुधवार को इस्तीफा दिया. इस्तीफा में लिखा है कि अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से कार्य का निष्पादन किया जा रहा है, जिससे स्थापित नियमों का उल्लंघन हो रहा है. बगैर कार्यकारिणी के पारित प्रस्ताव  कर कार्य किया जा रहा है.

Web Title : EMPLOYEES CO OPERATIVE CREDIT SOCIETY RESIGNATION OF SEVEN MEMBERS