सांसद और एसपी में हुई बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह एवं एसपी राकेश बंसल के बीच रविवार को आधा घंटा से अधिक देर तक बंद कमरे में बातचीत हुई. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मुलाकात के कई मायने लगाये जा रहे हैं. मुलाकात पुराने सर्किट हाउस में हुई. बातचीत के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा एवं सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट मौजूद थे. मीडिया को इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी.

शाम चार बजे के करीब एसपी सर्किट हाउस पहुंचे. कुछ देर में ही सांसद भी पहुंचे. इसके बाद दोनों के बीच एक कमरे में लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई.  राज्य सरकार के एक वरीय अधिकारी के निर्देश पर यह मुलाकात हुई. भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपने ही सांसद द्वारा लगातार पुलिस की कार्यशैली पर उठाये जा रहे सवाल से भाजपा नेतृत्व भी परेशान था. पार्टी कार्यकर्ता भी लगातार नेतृत्व पर दबाव बनाये हुए थे.
 
सरकार की छवि का ख्याल जरूरी : बैठक के बाद सांसद ने कहा कि बातचीत में कोई हर्ज नहीं है. एसपी से कोई पूर्वाग्रह नहीं है. लेकिन धनबाद पुलिस की कार्यशैली ऐसी है जिस पर सवाल उठाना लाजिमी था. अपनी सरकार की छवि का ख्याल रखना हर भाजपा कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है.

पुलिस का काम ऐसा हो कि जनता का विश्वास सरकार के प्रति बढ़े. एसपी से मैथन, बैंक मोड़ थाना सहित कई मामलों पर चर्चा हुई जिसमें पुलिस के अनुसंधान का तरीका सही नहीं है. एसपी ने इन मामलों में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है. एसपी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से मिलना चाहिए. ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके. बैठक में शहर के कुछ इलाकों में तथा कुमारधुबी में ट्रैफिक जाम का मामला भी उठा. एसपी ने कहा कि इसमें सुधार के लिए कार्रवाई चल रही है.

Web Title : MP AND SP MEETING DISCUSSIONS ON MANY ISSUES