एसएसएलएनटी में फर्जी ढंग से नामांकन कराने वाले गिरोह का खुलासा

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में फर्जी ढंग से स्नातक में नामांकन करवाने वाले गिरोह के सदस्यों को मंगलवार रंगे हाथों पकड़ा गया.

पकड़ाने वालों में सत्र 2016-19 में नामांकित एक छात्रा और स्नातक कॉमर्स का नामांकन लेने वाली क्लर्क शिवानी गोराई शामिल हैं.

अभिभावकों की सूचना पर प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की मदद से इन्हें पकड़ा है. प्राचार्य के अनुसार ये दोनों वैसी छात्राओं पर नजर रखती थीं, जिनका नाम चयन सूची में नहीं होता था. ये दोनों नामांकन कराने के नाम पर छात्राओं से 2500 लेते थे. जिसमे क्लर्क का हिस्सा 2200 रहता था. और उसकी साथी छात्रा 300 रुपए रख लेती थी.

जबकि कॉलेज में नामांकन शुल्क सिर्फ 550 रुपए है. यानी क्लर्क को हर नामांकन के एवज मेंपर 1650 मिलते थे.

पकड़ी गई क्लर्क को नामांकन वाले टेबल से हटा दिया गया है.हालाकि क्लर्क शिवानी गोराई ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराया है.

बता दे की शनिवार को छात्रा समा परवीन नामांकन के लिए प्राचार्य से मिलने आई थी. प्राचार्य से उसे 52  प्रतिशत अंक होने के वजह से बीकॉम जरनल में नामांकन लेने का सलाह दी.

हालांकि छात्रा बिना नामांकन लिए ही चली गई. इसके बाद छात्रा इन दोनों के संपर्क में आई. इनके द्वारा 2500 रुपए मांगे जाने पर छात्रा ने पहले किस्त में 1500 रुपए दी, और नामांकन हो गया.

इस दौरान प्राचार्य सीसीटीवी कैमरे में एक छात्रा को नामांकन काउंटर के अंदर जाते और बाहर निकले देखा, जो जानकारी मिला, तो पता चला कि 52 प्रतिशत अंक वाली छात्रा का नामांकन हो गया, जिसका नाम नामांकन सूची में नहीं था.

Web Title : ENROLL IN A BOGUS MANNER DISCLOSED SSLNT GANG