झरिया में अवैध लोहे से लदा दो ट्रक जब्त

झरिया : झरिया में चल रही व्यापक लोहे की तस्करी का खुलासा मंगलवार तब हुआ जब धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे के निर्देश पर झरिया पुलिस ने कतरास मोड़ स्थित सिंह नगर से एक ट्रक को जब्त किया.

जिसमें भारी मात्रा में अवैध लोहा लदा था. सबसे बड़ी बात ये थी की जब ट्रक न. जेएच 02 एल 9619 और जेएच 10 एस 9130  दोनों के चालक धर्मेंद्र कुमार और मदन यादव से पूछा कि ट्रक को कहां वजन कराया गया है तो वह जवाब नहीं दे पाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों ट्रक में कोई कागजात नहीं था.

Web Title : JHARIA ILLEGALLY SEIZED TWO TRUCKS LADEN WITH IRON