हड़ाताली माडा कमिर्यों पर लगेगा आवश्यक सेवा अधिनियम

धनबाद : हड़ताल पर गए माडा कमिर्यों पर जिला प्रशासन आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत कार्यवाई करने की तैयारी कर रही है. हड़ताली कमिर्यों को काम पर लौटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिया गया समय समाप्त हो गया है. वहीं दुसरी ओर इस हड़ताल के कारण बाधित जलापूर्ति प्रशासन बुधवार की देर रात पूरी तरह चालू कर दिया है.

इसके साथ माडा द्वारा जालपूर्ति किए जाने वाले सभी क्षेत्रों जलापूर्ति समान्य हो गई है. फिलहाल माडा की जलापूर्ति व्यवस्था को बीसीसीएल, टाटा स्टील के तकनीकी कर्मी, पीएचईडी और जल संयंत्र के संचालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त होमगार्ड जवान संभाल रहे है. माडा की जलापूर्ति संयंत्रों को अब आउटसोर्सिंग कंपनी संभालेगी. धनबाद डीसी, प्रशांत कुमार के अनुसार माडा कामिर्यों द्वारा आये दिन हड़ताल पर चले जाने से धनबाद की आधी आबादी को पानी नहीं मिल पाता है.

इस लिए अब यह तय किया गया है कि माडा द्वारा संचालित जामाडोबा और तोपचांची के जलसंयंत्रों को आउट सोर्सिंग कंपनी माध्यम से चलाया जायेगा. इसके साथ इसके सभी जलागारों के देखभाल की जिम्मेदारी इसी आउट सोर्सिंग कंपनी की होगी. माडा कमिर्यों और सख्त कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ने उनपर एस्मा लागू करने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने जा रही है.

इसके साथ ही जामाडोबा जल संयंत्र में तोड़फोड़ करनेवालों कमर्चारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. हड़ताली माडा कमिर्यों ने उनके मांगो के प्रति उदासीन रवैया रखने के कारण जिला प्रशासन और माडा प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कमिर्यों ने जिला प्रशासन और माडा प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

 

Web Title : ESSENTIAL SERVICES ACT WILL BE ON STRIKER MADA WORKERS