बाजार समिति चैंबर की कार्यकारिणी का विस्तार

धनबाद. बाजार समिति चैंबर ऑफ कॉमर्स बरवाअड्डा की एक बैठक शुक्रवार को कृषि बाजार प्रांगण में हुई. बैठक में दुकान भाड़ा वृद्धि, जीएसटी बील, इनकम टैक्स, व्यापारियों की सुरक्षा पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान बाजार समिति चैंबर कमिटि का विस्तार किया गया.

जिसमें सुनील अग्रवाल उर्फ मिठ्ठू अध्यक्ष, गोपाल अग्रवाल सचिव, दीपक कटेसरिया कोषाध्यक्ष, रामअवतार गोयल, रामकिशन अग्रवाल, सजन गोयल, राजकुमार अग्रवाल एवं गुलाब सिंह कुशवाहा को संरक्षक, अशोक शर्राफ, सुरेन्द्र जिंदल को वरीय उपाध्यक्ष, राहुल अग्रवाल (टोनी) को संयुक्त सचिव, कमल अग्रवाल, अजय बंसल,बिट्टू लाडिया को उपाध्यक्ष, मनोज अग्रवाल को संगठन सचिव एवं प्रवीण गोयल को प्रवक्ता बनाया गया है.

इसके अलावे सुधीर बंसल, विकास कंधवे, विनोद गुप्ता, संजय अग्रवाल,शुशील गर्ग, कमल गोयल, अंकित अग्रवाल, मनजीत सिंह, रोहित जलान, सुशील अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, मनीष कुमार, रवि परमारका, हिमांशु डोकानिया, धीरेन्द्र अग्रवाल समेत अन्य को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है.

Web Title : EXECUTIVE COMMITTEE EXPANSION OF THE CHAMBER OF BAZAAR SAMMITTEE