नीरज हत्याकांड में पुलिस ने तीन मेंशन समर्थक को उठाया

धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड में पुलिस ने गुरुवार को तीन मैंशन समर्थक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. हिरासत में लिए गए लोगों में महंत पांडेय और संजय, सपन भी शामिल हैं.

नीरज सिंह हत्याकांड के बाद पुलिस ने सबसे पहले विधायक संजीव सिंह के सहयोगी महंथ पांडेय को ही उठाया था. हालांकि तीन दिन तक पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था.

वहीं मैथन निवासी संजय और सपन को मैथन थाना में बुलाया गया. इसके बाद मैथन पुलिस ने दोनों को सरायढेला पुलिस के हवाले कर दिया. संजय और सपन ‘सिंह मैंशन’ के करीबी हैं.

धनबाद पुलिस अबतक विधायक संजीव सिंह समेत आधा दर्जन लोगों को जेल भेज चुकी है. लेकिन, पुलिस न तो शूटरों तक पहुंच सकी है और न ही हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर सकी है.

Web Title : POLICE RAISING THREE SUPPORTERS IN NEERAJ ASSASSINATION