एफसीआई विवाद ने तुल पकड़ा

धनबाद : एफसीआई के जांच अधिकारियो के साथ ट्रांसपोर्टरों द्वारा मारपीट मामले की जांच के दिल्ली बुधवार को दिल्ली स टीम धनबाद एफसीआई पंहुची. और मामले मे कर्मचारियो के साथ पुछताछ के बाद एफसीआई की सील की गई कंट्रोल यूनिट को भी खोला गया. जो विवाद के बाद प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था.

जांच टीम ने कंट्रोल यूनीट मे विवाद के दिन की सीसीटीवी फूटेज को देखा और उनकी सीडी बानकर जांच के लिए ले गई. वही धनबाद के एडीएम अनील कुमार धनबाद से जब मिडीया ने सड़े चावल गोदामों मे भेजे जाने के मामले के बारे मे पुछा तो उन्होने इसपर काफी सफाई दी. एवं गोदामों मे सड़े चावल भेजे जाने के आरोप से इंकार किया.

Web Title : FCI DISPUTE

Post Tags:

FCI ADM