वृक्षारोपण पर कार्यशाला का आयोजन

मंगलवार को ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में वृक्षारोपण पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें उप विकास आयुक्त, वन विभाग के पदाधिकारी, बाघमारा, टुण्डी, पूर्वी टुण्डी, तोपचाँची, बलियापुर, निरसा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

वृक्षारोपन हेतु कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि इन योजनाओं का कार्यान्वयन विभाग, वन विभाग है.

इसमें संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं मुखिया सहयोग करेगें.

प्रशिक्षण में गैवियन का प्रकार, पौधो को लगाने हेतु गढ़ढो की खुदाई, गढ़ढे में डालने हेतु बालु एवं गोबर खाद, पटवन, पौधो की सुरक्षा, प्रथम एवं द्वितिय संपोषण का प्रशिक्षण दिया गया.

Web Title : WORKSHOP ORGANISED ON PLANTATION