फेसबुक पर था कुंवारा, शादी के बाद निकला दो बच्चों का बाप

फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्यार का शिकार एक लड़की हो गई. दरअसल, साथ जीने-मरने और एक-दूसरे पर भरोसा करने की कसमें खाने वाले प्रेमी ने, लड़की को अंत तक धोखे में रखा.

धनबाद की लड़की शोभा (बदला हुआ नाम) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. शोभा ने फेसबुक पर अनिल नाम के शख्स से दोस्ती की.

मेरठ के निवासी अनिल ने शोभा से खुद को एलिजिबल कुंवारा और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था.

फेसबुक पर चैटिंग के साथ यह दोस्ती धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल गई. फिर फोन पर बातों का लंबा सिलसिला चल निकला.

जल्दी ही मोहब्बत का रंग इतना गहरा हो गया कि दोनों के लिए अलग रहना भारी होने लगा.

सुनहरे भविष्य का सपना सजाए शोभा ने अनिल के साथ शादी करने का फैसला कर लिया. उसने जब यह बात घरवालों को बताई तो वे इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए.

लेकिन शोभा कहां रुकने वाली थी. उसने 9 जुलाई को घरवालों की मर्जी के खिलाफ अनिल से भागकर शादी कर ली. उसकी ट्रेजडी यहीं से शुरू होती है.

शादी के बाद जिस हकीकत से उसका सामना हुआ, उसने इसकी कल्पना नहीं की थी. भागकर शादी करने के बाद दो-चार दिनों तक दोनों घूमते रहें.

इस बीच शोभा, अनिल से ससुराल ले जाने की जिद करने लगी. फिर क्या, ससुराल पहुंचते ही उसको पता चला कि जिसे वह एलिजिबल कुंवारा समझती थी, वह शादी-शुदा और दो बच्चों का बाप है.

खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताने वाला उसका प्रेमी हकीकत में एक बेरोजगार निकला.

Web Title : LOVE ON FACEBOOK