बस अपहरण मामले में 60 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : बस अपहरण करने को लेकर जयराम बस के कंडक्टर की लिखित शिकायत पर धनबाद थाना में अज्ञात 60 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. कंडक्टर नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मारपीट करने, बस से सामान चोरी करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना में संलिप्त  युवकों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. मंगलवार रात 9 बजे 50 से 60 की संख्या में वासेपुर के युवक जयराम बस को रांगाटांड़ श्रमिक चौक से अगवा कर लिया था. बस को लेकर युवक आरा मोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास हीरक बाइपास ले कर चले गए थे. युवकों की मंशा बस में आग लगाने की थी लेकिन मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बस को मुक्त कराया.

बस को कब्जे में ले जाने के क्रम में बीट पुलिस के दो जवानों ने विरोध किया था. जिस कारण बस में सवार युवकों ने पुलिस जवानों के साथ हाथापाई और मारपीट की थी. जवानों की संख्या दो होने के कारण वे विशेष कुछ नहीं कर पाए. लेकिन इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी थी. दो थाने की पुलिस के आने के बाद बस अगवा करने वाले युवक मौके से फरार हो गए.

Web Title : FIR ON 60 UNKNOWN PEOPLE IN BUS KIDNAPPING CASE