केन्द्र की नाकामी के विरोध में फाब्ला विरोध दिवस मनाएगी

धनबाद : फाब्ला 8 से 14 दिसंबर तक पूरे देश में विरोध दिवस मनाएगी.

गांधी सेवा सदन में पत्रकार वार्ता में फाब्ला के राष्ट्रीय महासचिव देवव्रत विश्वास ने कहा कि झारखण्ड में पार्टी 16 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

किसानों व विस्थापितों की समस्याओं, मजदूरों, मिहनतकश जनता के साथ न्याय पार्टी का एजेंडा है.

झारखण्ड की जनता जेवीएम, कांग्रेस, भाजपा, झामुमो की सरकार देख चुकी है

अब जनता की नजर फाब्ला है.

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मतदाताओं को जो सपने दिखाए वह पूरा नहीं किया.

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की गुमशुदगी का पता लगाने के लिए गठित मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग उन्होंने की.

जिस सीट पर फाब्ला के प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं उस सीट पर इस पार्टी ने वामपंथी उम्मीदवार का समर्थन किया है.

विश्वास ने कहा कि हाल ही में देश में राजनीतिक हालात बदले हैं.

वाम एकता का क्रेज देश में बढ़ रहा है, 6 वामपंथी दल एक मंच पर एकत्रित हुए हैं.

वाम एकता आगे भी जारी रहेगा.

केन्द्र सरकार की नाकामी गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री रहते देश में कोई बदलाव नहीं आया है.

नरेन्द्र मोदी के शासन में रहते मजदूरों के अधिकार छिने जा रहे हैं.

केन्द्र सरकार कोल इंडिया और एलआइसी को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है.

कुल मिलाकर केन्द्र सरकार कांग्रेस की राह पर चल रही है. मोदी सरकार पूंजीपतियों का संरक्षक है.

सारे निर्णय पूंजीपतियों के इशारे पर लिए जा रहे हैं.

मजूदरों और किसानों को दरकिनार कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

सरकार मनरेगा को भी खत्म करने पर तुली हुई है.

पत्रकार वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष मो​फिज साहिल, सिन्दरी प्रत्याशी रामप्रसाद सिंह, घटवार आदिवासी महासभा के अध्यक्ष राम आश्रय सिंह आदि थे.

Web Title : FABLA WILL PROTEST AGAINST FAILURE OF CENTRAL GOVERMENT