आद्री रांची की अगुआई में मतदाता जागरूकता अभियान

धनबाद : राज्य संसाधन केन्द्र आद्री रांची की अगुआई में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार और भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में जिला साक्षरता वाहिनी धनबाद के सहयोग से विधान सभा चुनाव के लिए जागरूकता रथ निकाला.

24 नवम्बर को अपर मुख्य निर्वाची पदाधिकारी हिमानी पाण्डेय ने रथ को हरी झंडी दिखाई.

रथ के साथ कला जत्था की 12 लोगों की टीम थी.

वह नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे.

रथ रांची, रामगढ़, बोकारो होते हुए 29 नवम्बर को धनबाद पहुंची थी. कला जत्था टीम ने धनबाद व झरिया विधान सभा क्षेत्र के पिछले चुनाव में हुए 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले इलाके का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया.

कलाकारों ने चौक—चौराहा, हाट-बाजार, गांव—मुहल्ला आदि जगहों पर नुक्कड़ नाटक, गीत, मतदाता शपथ, हेल्प लाईन नम्बर, वेवसाईट की जानकारी वोटरों को दी.

अभियान के चौथे दिन रणधीर वर्मा चौक पर नुक्कड़ नाटक, गीत के माध्यम जागरूकता अभियान चलाया गया.

मौके पर डीईओ धर्मदेव राय ने कला-जत्था टीम को बधाई दी.

कार्यक्रम की सफलता का श्रेय दीपनारायण शर्मा, प्रदीप चन्द्र दा, सुभाष मिश्रा, सुन्द्रजीत वर्णवाल, नवल कुमार, सदिक अंसारी आदि को भी है.

Web Title : VOTER AWARENESS CAMPAIGN BY ADRI AT DHANBAD