फेसबुक पर अंजान युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ा किया ब्लैकमेल

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्रा को फेसबुक पर अंजान युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ा .
 युवक ने अश्लील तस्वीर के जरिए ब्लैकमेल कर छात्रा के साथ गलत किया .
 इसका खुलासा छात्रा ने खुद की .
पूरी घटना की शिकायत महिला थाने में की .
 शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस ने गया से उक्त युवक को गिरफ्तार कर धनबाद ले आई है .

क्या है मामला
महिला थाना को दिए आवेदन में छात्रा ने बताया कि वह पार्ट टू की छात्रा है फेसबुक पर उसकी दोस्ती राजेश कुमार से हुई .
 धीरे-धीरे दोनों में बात होने लगी .
 युवक ने छात्रा से अश्लील तस्वीर मांगनी शुरू की .
युवक ने फेसबुक से ही छात्रा के भाई बहन का मोबाइल नंबर ले लिया .
 इसके बाद युवक ने मिलने की जिद की .
नहीं मिलने पर परिवार वालों को फोटो भेजने की धमकी दी .
डर से युवक को मिलने के लिए बुलाई, लेकिन उसने धनबाद आने से इनकार कर दिया और छात्रा को गया बुलाने लगा .
युवक से मिलने छात्रा को गया जाना पड़ा .
 वहां युवक ने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई इसके बाद नशा जैसा लगने लगा .
 नशे की हालत में युवक ने गलत किया और अश्लील फोटो भी खींच ली .
इसके बाद फिर से उसने गया मिलने के लिए बुलाया .
 दूसरी बार एक गेस्ट हाउस ले गया जहां पुन: उसके साथ गलत किया गया .

Web Title : FACEBOOK FRIENDS WITH UNKNOWN YOUNG MAN WAS DEARLY BLACKMAIL