एसएसएलएनटी में विदाई समारोह, फ़िल्मी गानों पर छात्राओं ने की मस्ती

धनबाद : धनबाद के  एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में आज मैथ ऑनर्स के स्टूडेंट ने दूसरे पार्ट थर्ड समेस्टर के स्टूडेंट की छात्रों की भावभीनी विदाई दी गई.

इस  मौके पर आयोजित विदाई समारोह में  सैकड़ो छात्राओं ने  फ़िल्मी गानों पर जमकर डांस किया.  

मैथ ऑनर्स के छात्राओं ने बताया की एक साथ हमलोग इसी कॉलेज में रहते थे आज इनकी विदाई है. इसको लेकर हमलोगों को दुःख तो है.

इनके साथ ही बहुत कुछ सीखने को मिला और आज हमलोगो ने एक साथ खूब मस्ती कर इस पल को यादगार बनाने की कोशिश की है.

Web Title : FAREWELL CELEBRATIONS AT SSNLT GIRLS FUN AT FILM SONGS