ढुल्लू-जलेश्वर समर्थकों में हुई भिड़त, चलीं गोलियां, फूटे बम

धनबाद : मंगलवारकी शाम लोयाबाद जंग का मैदान बन गया. बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो समर्थकों के बीच दो राउंड में जमकर मारपीट हुई.

घटना के दौरान 5-6 राउंड फायरिंग की गई. 4-5 बमों का प्रहार भी किया गया.

लोयाबाद में जदयू के चुनावी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. एक दर्जन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

जदयू के उपाध्यक्ष प्रकाश नोनिया की स्कार्पियो पर भी हमला हुआ.

पहले राउंड की मारपीट फायरिंग के दौरान विधायक ढुल्लू भी मौके पर मौजूद थे.

वहीं दूसरी तरफ ढुल्लू के काफिला के एक गाड़ी पर भी हमला हुआ.

दो राउंड में हुई मारपीट में दोनों ओर से एक-एक लोग घायल हुए हैं.

पहले राउंड की घटना के बाद ही व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान बंद कर निकल गए.

घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है. स्थिति तनावपूर्ण है. घटना की जानकारी मिलते ही दो थाने की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जदयू नेता जलेश्वर महतो.

 

क्या है घटना

प्रत्यक्षदर्शियोंके मुताबिक मंगलवार की शाम विधायक ढुल्लू महतो लोयाबाद स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे.

वहां से उसका काफिला एकड़ा की ओर बढ़ रहा था. इसी दौरान जदयू कार्यालय के पास पहुंचते ही उनके कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे.

इसी में विवाद हुआ. फिर मारपीट होने लगी. वहीं पर पहले राउंड की मारपीट हुई. इसमें भाजपा के दो समर्थक की पिटाई हो गई.

उनके काफिला के एक स्कार्पियो पर लात-मुक्कों से प्रहार किया गया. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग हुई.

घटना की जानकारी पाकर जदयू समर्थक कार्यालय पहुंचे. तब तक विधायक का काफिला वहां से निकल चुका था.

इसके बीस मिनट के बाद भाजपा समर्थक पुन: जदयू कार्यालय पहुंचे और हमला कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.

इस दौरान मारपीट भी हुई. इसमें जदयू के दो समर्थक घायल हुए.

Web Title : FIGHT BETWEEN DHULLU AND JALESHWAR SUPPORTERS AT LOYABAD DHANBAD