बीएसएस कॉलेज के छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

धनबाद: बीएसएस कॉलेज के छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्सों ने राजेन्द्र पार्क स्थित देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मारक स्थल का साफ-सफाई किया.

कॉलेज के दर्जनों छात्राओं व कैडेट्स इसमें शामिल हुए.

पार्क में फैले गंदगी को हटाकर एक जगह एकत्रित कर आग लगाकर जला दिया.

सफाई के दौरान पार्क परिसर में शराब की कई बोतलें भी मिली.

शराब की बोतलों को देखकर छात्राओं ने चिंता जाहिर की. सफाई दल का नेतृत्व कर रही ले​िफटनेंट आभा अकिंचन ने कहा कि यह महज सफाई अभियान ही नहीं बल्कि छात्राओं में स्वच्छता अभियान का बीजारोपण करने का एक प्रयास है.

इस अभियान को सफल बनाने में सरिता, प्रियंका, ममता, मिथिला, रूप, सृष्टि, रश्मि, अंजली, आरती, पूजा, श्वेता, गुलनाज, नम्रता, सोनम, सुजाता, पूजा, खुशबू, स्वीटी, सुमित्रा, रेखा, निशी, लक्ष्मी, खुशबू, निशा, रिमी, प्रियंका, ज्योति, आयशा, नेहा, आरती, जुली, गौरी शंकर पांडेय का सराहनीय योगदान रहा.  

Web Title : STUDENTS OF BSS COLLEGE CARRY OUT CLEANESS DRIVE