ट्रेन से कटकर रेलवे ट्रैकमेन की मौत, घंटों यातायात प्रभावित

धनबाद : छोटा आमबोना रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे ट्रैकमेन अजय कुमार गुप्ता की ड्यूटी के दौरान सुबह 9 बजे शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गयी.

मृतक के साथी ट्रैकमेनों ने अप व डाउन रेलवे लाइन जाम कर दिया, जिससे करीब पांच घंटे तक रेलवे यातायात प्रभावित रहा.

ट्रेन की प्रतीक्षा में धनबाद स्टेशन पर यात्री बार-बार इन्क्वयारी में पूछते देखे गए. प्रभावित होनेवाली ट्रेनों के नाम हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, मुंबई मेल, वर्दमान-हटिया पैसेंजर व अन्य है.

Web Title : RAILWAY TRACKMAN DIED IN RUNOVER BY TRAIN