प्रत्याशियों की बढ़ने लगी कनात

धनबाद: इवीएम की सुरक्षा से लेकर विस चुनाव के 23 दिसंबर तक होनेवाले परिणाम तक पाॅलिटेक्निक और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ताओं की आवक तेज हो गयी है.

कुछ दल और कुछ प्रत्याशी इत्मीनान से आ रहे हैं तो भाजपा ने पहले ही वहां झंडा गाड़ दिया.

उम्मीद है कि चुनाव तक इस जगह करीब दस दिनों का मेला ही होगा.

Web Title : PARTY CAMP AT DHANBAD STRONG ROOM