बिना वर्दी के ऑटो चालकों पर लगा जुर्माना, 50 ऑटो जब्त

धनबाद : बगैर वर्दी के टेप चालू कर 50 चालकों को ऑटो चलाना महंगा पड़ गया. मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने बेकारबांध और पूजा टॉकीज चौक पर अभियान चलाया और मौके से 50 ऑटो को जब्त किया. जब्त किए ऑटो के चालक बगैर वर्दी के थे और टेप चालू किए थे. सभी से 100 रुपए कर जुर्माना लिया गया.

बुधवार तक नेम प्लेट लगाने फिक्सड रॉड लगाने को कहा गया है. 18में 15 हजार चालक नहीं कर रहे नियम का पालन. जिले में18 में 15 हजार चालक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. एसपी ने आदेश जारी किया है कि चालक को ब्लू पैंट शर्ट पहननी है. दाहिनी ओर फिक्स्ड रॉड लगानी है. भीड़ वाले स्थान पर गाड़ी पार्क नहीं करनी है. टेप नहीं लगाना है.


ट्रैफिक डीएसपी, अशोककुमार तिर्की ने बताया एक सप्ताह के भीतर जिले के सभी चालक सुधर जाएंगे. सभी वर्दी नेम प्लेट के साथ-साथ नियम से गाड़ी चलाएंगे. मंगलवार को 25 ऑटो चालकों को टॉफी दिया गया, जो वर्दी नेम प्लेट में थे. जो नहीं सुधरेंगे, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी.

Web Title : FINES IMPOSED ON WITHOUT UNIFORMS AUTO DRIVERS50 AUTO SEIZED