पुलिस ने काले शीशे वाले वाहनों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान

धनबाद : धनबाद पुलिस शहर में अपराधिक वारदातों में काले शीशे वाले वाहनों का बढ़ते इस्तेमाल के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को इसके खिलाफ अभियान शुरू किया है. धनबाद ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की के नेतृत्व में पूजा टॉकीज सिनेमा हॉल के पास मुख्य सड़क पर यह अभियान चलाया गया.

इस अभि्यान के दौरान दर्जनों वाहनों के शीशे पर लगे काले फिल्म को हटाया गया. साथ ही जुर्माना वसूला गया. पकड़े गए कई वाहन शहर के रसूखदार परिवारों के भी पाये गए. पुलिस ने ना सिर्फ इनके वाहनों से काला शिशा हटाया बल्कि उनसे भारी जुर्माना भी वसूला किया. पुलिस इस अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कह रही है.

बता दें कि धनबाद में काले शीशे लगे वाहनों का धड़ल्ले से नशीले पदार्थों के तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा है. 24 घंटे पहले राजगंज में पुलिस काले शीशा लगा इंडीका कार पकड़ा था. जिससे 150 किलो गांजा पकड़ा गया था. वहीं हाल फिलहाल में भी हुए बड़े आपराधिक घटनाओं में इसका इस्तेमाल हुआ है.

Web Title : POLICE RUN CHECKING CAMPAIGN AGAINST VEHICLES WITH DARK GLASS