अग्निशमन विभाग ने आग से बचाव के लिए किया जागरूक

धनबाद : अग्निशमन विभागके अधिकारियों कर्मियों ने गुरुवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह को लेकर शहर में प्रभात फेरी निकाली और सरकारी अधिकारियों समेत आम जनता के बीच जाकर आग से बचाव के लिए जागरूक किया. विभाग के अनुसार 1944 में मुंबई में हुए हादसे में 100 से अधिक अग्निशमन विभाग के कर्मी बचाव में शहीद हो गए थे.

इसको लेकर विभाग की ओर से सभी जिलों में गुरुवार को शोक दिवस मनाया गया. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. अधिकारियों कर्मियों ने पहले अग्निशमन कार्यालय में दो मिनट का मौन रखा.फिर बैनर के साथ प्रभात फेरी निकाली. जिला अग्निशमन पदाधिकारी बंधु उरांव समेत सभी कर्मी बैनर के साथ अधिकारियों के आवास पर पहुंचे. पहले डीसी, फिर एसएसपी, एसडीओ डीएसपी के आवास गए. अधिकारियों को बैज लगाया गया और आग से बचाव के लिए पंपलेट दिए गए.

Web Title : FIRE FIGHTING DEPARTMENT VIGILANT TO GUARD AGAINST FIRE