समाहरणालय के पीछे आग

धनबाद : समाहरणालय के पीछे झाड़ियों में शनिवार देर रात आग लग गई. सदर थाने की गश्ती गाड़ी ने आग देखकर फायर ब्रिगेड को खबर दी. कुछ ही देर में दमकल गाड़ी पहुंच गई. उसने करीब 15 मिनट में आग बुझा दी. किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

Web Title : FIRE BEHIND SMAHARNALY